आगरालीक्स…आगरा के ट्रेफिक इंस्पेक्टर भोजपुरी मूवी में बने एक्शन किंग. इस शुक्रवार को आगरा में रिलीज हो रही है इनकी मूवी ‘रण’ ट्रेलर जबर्दस्त है…आप भी देखें
आगरा में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा भोजपुरी फिल्म के नये एक्शन किंग बनकर उभर रहे हैं. इस शक्रवार को उनकी नई फिल्म ‘रण’ रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को अभी तक 54 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में इनकी हीरोइन भोजपुरी की सुपर स्टार काजल राघवानी हैं. आगरा में इनकी फिल्म ‘रण’ हीरा टाकीज में इस शुक्रवार को लग रही है. फिल्म का ट्रेलर जबर्दस्त है और इसमें एक्शन की भरमार है. आनंद ओझा शानदार लगे हैं. आगरा में इससे पहले इनकी फिल्म कुंभ निवास भी रिलीज हो चुकी है. इसमें भी इन्होंने मुख्य किरदारनिभाया था.
बिहार के हैं रहने वाले, एक्टिंग का है शौक
आनंद ओझा बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. इनके पिता किसान हैं. आनंद ओझा के अनुसार उन्हें बचपन से ही गांव से सिनेमा शहर देखने जाते थे, तब से उनके मन में फिल्मों में अभिनय का सपना पल रहा था. इसके लिए वह थियेटर से भी जुड़ गए और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद एक दिन बिना बताए मुंबई भी चले गए. मुंबई में कोई मौका नहीं मिला. काफी संघर्ष किया और तीन चार महीने तो चौकीदारी की नौकरी भी की. बाद में काम न मिलने पर वो वापस अपने घर लौट आए और यहां आगे की पढ़ाई की. वर्ष 2001 में आनंद ने पुलिस इंस्पेक्टर के लिए फार्म भरा और पहली बार में ही परीक्षा पास करके पुलिस में भर्ती हो गए.
पहली फिल्म है मुजरिम
आनंद ओझा की पहली फिल्म 2013 में रिलीज हो चुकी है. 2013 में इनकी पहली फिल्म मुजरिम रिलीज हुई थी. इसके बाद हीरोगिरी, लव एक्सप्रेस, कुंभ, माही फिल्म रिलीज हुई थी.