आगरालीक्स …Agra News : आगरा से बनारस के लिए 16 सितंबर को वंदेभारत चलेगी, पहले दिन बिना टिकट के लोग आगरा से बनारस तक यात्रा कर सकेंगे। शिडयूल किया गया जारी। ( Agra News : Agra-Varanasi Vande Bharat start from 16th September, Free journey to 200 students & others)
आगरा से बनारस के बीच वंदेभारत ट्रेन संख्या 20175 चलेगी और बनारस से आगरा के लिए ट्रेन संख्या 2017़6 चलेगी ट्रेन का शिडयूल भी जारी कर दिया गया है। वंदेभारत ट्रेन के नियमित परिचालन की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
पहले दिन बिना टिकट यात्रा
आगरा बनारसी वंदेभारत का शुभारंभ 16 सितंबर को होगा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन शाम 4.15 बजे रवाना होगी, ट्रेन 5.05 बजे टूंडला, 6.05 बजे इटावा, शाम 7.05 बजे कानपुर सेंट्रल और रात 11.55 बजे बनारस पहुंचेगी। ट्रेन में आठ कोच होंगे और पहले दिन बिना टिकट के लोग यात्रा कर सकेंगे।
200 छात्र पहले दिन करेंगे यात्रा
वंदेभारत ट्रेन में पहले दिन 200 स्कूल के बच्चों सहित अन्य लोग यात्रा करेंगे।
नियमित ट्रेन चलने पर टाइमिंग, 7 घंटे में 573 किमी की दूरी को तय करेगी.
आगरा कैंट स्टेशन सुबह छह बजे
दोपहर 11.25 बजे प्रयागराग जंक्शन
दोपहर एक बजे वाराणसी
वाराणसी से आगरा
वाराणसी से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी
प्रयागराज जंक्शन शाम 4.50 बजे पहुंचेगी
आगरा कैंट रात 10.20 बजे
ये होंगे स्टॉपेज
आगरा कैंट और वाराणसी के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत के स्टॉपेज टूंडला स्टेशन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी होंगे. यह ट्रेन औसत 82 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी.