आगरालीक्स…आगरा विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ बिजली विभाग के बाबू को पकड़ा. इस काम के लिए मांग रहा था इतने रुपये…
आगरा विजिलेंस टीम ने फिरोजाबाद में विद्युत विभाग के junior engineer को रिश्वत लेते अरेस्ट किया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
शिकायतकर्ता राहुल भारद्वाज पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम नगला अनुरूद्ध थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद के खेत में बीचोंबीच से विद्युत तारों के डबल पोल गुजर रहे हैं. इनको खेत के किनारे लगवाने के लंबित एस्टीमेट को आगे भेजने के लिए अवर अभियंता रामयज्ञ द्वारा 10 हजार रुपये मांगे जा रहे थे.
इस संबंध में राहुल ने इसकी शिकायत आगरा विजिलेंस टीम के एसपी कार्यालय में लिखित रूप में की. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने राहुल को 10 हजार रुपये देने के लिए कहा. इस पर आरोपी अवर अभियंता ने उससे 10 हजार रुपये लेकर 33/11 केवी विद्युत उपखंड डबरई स्थित कार्यालय पहुँचने को कहा.
आज राहुल भारद्वाज अवर अभियंता (विद्युत विभाग) रामयज्ञ को उनके कार्यालय में पैसे देने के लिए पहुंचा. जैसे ही रामयज्ञ ने पैसे लिए तभी वहां मौजूद विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया. अवर अभियंता े खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही कराई जाती है। यदि किसी लोकसेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नं0 – 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।