Agra News : Agra Vyapar Mandal President TN Agarwal 17 year grand son goes missing #agra
आगरालीक्स ….आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष, व्यापारी नेता कोचिंग जाने के लिए घर से निकला नाती गायब,
आगरा के कावेरी विहार फेस 2, कमला नगर के रहने वाले आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल अपने बेटे मनोज अग्रवाल, नाती ऋषभ अग्रवाल सहित परिवार के साथ रहते हैं। ऋषभ अग्रवाल सेंट पीटर्स कॉलेज का 11 वीं का छात्र है। शाम को व्यापारी नेता का नाती 17 साल का ऋषभ अग्रवाल स्कूटी से कोचिंग जाने के लिए निकला, रात 8.30 बजे तक तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश की।
मोबाइल घर पर ही छोड़ गया
ऋषभ के मोबाइल पर कॉल की, वह मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। कोचिंग के साथ ही उसके दोस्तों से भी ऋ़षभ के बारे में पूछा लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चला। रात को थाना कमला नगर में ऋषभ की गुमशुदगी दर्ज कराई।
रात को मिल गया व्यापारी नेता का नाती
पुलिस के साथ ही परिजन भी तलाश में जुटे हुए थे, रात को व्यापारी नेता का नाती मिल गया।