आगरालीक्स….आगरा के एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल और बचपन प्ले स्कूल को मिला NATIONAL MAESTRO AWARDS. अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने किया सम्मानित
बचपन… प्ले स्कूल, भावना एस्टेट, सिकंदरा और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल को फिर से एक उपलब्धि हासिल हुई है. एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल और बचपन… प्ले स्कूल के देशभर के 1250 से ज्यादा स्कूलों में से प्रतिवर्ष कुछ चुनिंदा स्कूलों को NATIONAL MAESTRO AWARDS से नवाज़ा जाता है. इस के तहत पुरस्कार वितरण आयोजन 11 फरवरी 2024 (रविवार) को नयी दिल्ली, कॉरपोरेट ऑफिस में जाने माने फिल्मी स्टार एवं प्रोडूसर गुलशन ग्रोवर के द्वारा एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, आगरा को इस वर्ष सम्पूर्ण भारत का “OUTSTANDING PERFORMER SCHOOL AWARD 2023″ और बचपन…. प्ले स्कूल, भावना एस्टेट, सिकंदरा, आगरा को इस वर्ष सम्पूर्ण भारत का ” OUTSTANDING PERFORMER MAESTRO AWARDS 2023” पुरुस्कार प्रदान किया गया।
बचपन और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, आगरा की (काउंसलर) परनिता निगम को फिल्मी स्टार गुलशन ग्रोवर के द्वारा “ BEST COUNSELLOR AWARD 2023″ से नवाजा गया। बचपन… प्ले स्कूल, भावना एस्टेट, सिकंदरा, आगरा को फिर से पांचवे वर्ष और चौथे वर्ष एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, आगरा का राष्ट्रीय स्तर का मेस्ट्रो अवार्ड से नवाज़ा गया। यह स्कूल का 8वां राज्य व् राष्ट्रीय स्तर का पुरुस्कार है।