आगरालीक्स…आगरा की ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा को दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया सम्मानित. ‘नक्षत्र 2023’ में इनके प्रयासों को सराहा…
आगरा की आशिमा शर्मा आज के समय में देश का जाना माना नाम बन गया है। ज्योतिषी आशिमा शर्मा के नाम एक और नया कीर्तिमान बन गया है। आशिमा शर्मा को दिल्ली के प्रगति मैदान में नक्षत्र ज्योतिषी 2023 के कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी आशिमा देश के अलग अलग हिस्सों में संस्थाओं के द्वारा सम्मानित की जा चुकी है। आशिमा शर्मा की गिनती आज के समय के देश के सफल ज्योतिषियों में होती है।
बीते दिनो दिल्ली के प्रगति मैदान में नक्षत्र 2023 ज्योतिष का एक बड़ा सेमिनार आयोजित किया गया । इसका आयोजन फ्यूचर पॉइंट की निर्देशक आभा बंसल, जयप्रकाश शर्मा लाल धागे वाले और प्रेसिडेंट अखिल भारतीय ज्योतिष संघ डॉक्टर अरुण बंसल के द्वारा किया गया इसमें ज्योतिष के अनेक उपायों और उससे होने वाले लाभ की चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आकाश इंस्टिट्यूट के फाउंडर जे सी चौधरी और सुखविंदर सिंह ने शिरकत की थी।
इसी दौरान आगरा की प्रसिद्ध ज्योतिषी आशिमा शर्मा को ज्योतिष के क्षेत्र में किए गए सफल प्रयासों और उनके बताए उपायों से लोगों की दिशा बदलने के प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आकाश इंस्टिट्यूट के फाउंडर जे सी चौधरी द्वारा दिया गया। इसी के साथ ही स्टेज पर मौजूद सभी लोगो के द्वारा आशिमा शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।