आगरालीक्स….आगरा की रेजीडेंस सोसाइटी निखिल रॉयल के 48 फ्लैटों से होगी 23.06 करोड़ की वसूली. आगरा की सबसे बड़ी नीलामी 30 को. नीलामी में भाग लेने के लिए
नीलामी अधिकारी/तहसीलदार (सदर) अविचल प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व वसूली के अन्तर्गत यूपी रेरा के बकायेदार मै. निखिल होम एसोसिएट की संपत्ति निखिल पार्क रॉयल खसरा सं0 209-210, चमरौली 125 फीट ताजनगरी द्वितीय फेस, शमशाबाद रोड़, आगरा को 5 जुलाई 2023 को कुर्क कर लिया गया है। कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति में से टावर ए को पूर्ण रूप से नीलाम किया जाएगा। इसकी तिथि 30 सितंबर नियत की गई है। पीडब्ल्यूडी आगरा से प्राप्त आख्या के आधार पर टावर ए की मूल्यांकन राशि 1864.76 लाख रूपये है।
23.06 करोड़ की होगी वसूली
निखिल होम एसोसिएट द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व किशन लाल अग्रवाल निवासी 33/23 कोठी नं0 18 किशन नगर बल्केश्वर आगरा व मां मंशा देवी सहकारी आवास समिति लि द्वारा शैलेन्द्र अग्रवाल पुत्र स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल निवासी बी-13 निर्भय नगर गैलाना रोड़ आगरा के विरूद्ध 39 वसूली प्रमाण पत्र प्राप्त हुये थे, जिनकी बकाया धनराशि 30 सितंबर 2024 तक मय ब्याज के धनराशि 23,06,30,563 रू0 है. नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्तियों को बोली लगाने से पहले जमानत राशि एक करोड़ 86 लाख 47 हजार रुपये जमा करने होंगे, तभी वह व्यक्ति नीलामी में शामिल हो सकेंगे. नीलामी 30 सितंबर को तहसील सदर में होगी.