आगरालीक्स …आगरा का चाइल्ड आर्टिस्ट गौरांश शर्मा शमेशरा मूवी में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ अहम भूमिका में होगा, 22 जुलाई को मूवी रिलीज हो रही है, आगरा में गौरांश शर्मा आ रहा है। मूवी और गौरांश शर्मा के बारे में जानें।
आगरा के रहने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट गौरांश शर्मा ने टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाई है। उन्हें शमशेरा मूवी में ब्रेक मिला है। यह मूवी सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। आगरा के श्री टाकीज में 22 जुलाई को शमशेरा मूवी के रिलीज होने पर गौरांश शर्मा भी पहुंचेंगे, इसके लिए लोगों से मूवी देखने की अपील की जा रही है।
शमशेरा मूवी में अलग रंग में दिखाई देंगे रणबीर कपूर
चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर चार साल बाद स्क्रीन पर दिखाई देंगे, 2018 में वे संजू मूवी में दिखाई देंगे। शमशेरा मूवी की कहानी काजा नाम के काल्पनिक शहर पर आधारित है, कहानी 1871 की है, जब गुलामी की जिंदगी बिता रहे लोगों ने आजाद होने के लिए संघर्ष किया। इस मूवी में रणबीर कपूर संघर्ष करते दिखाई देंगे और संजय दत्त काजा के लोगों को गुलाम बनाकर जुल्म ढाते दिखाई देंगे। मूवी की कहानी नीलेश मिश्रा और खिला बिष्ट ने लिखी है।