Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play in the National School Taekwondo Championship
आगरालीक्स…नेशनल स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलेंगे आगरा के धीरेंद्र, सुदर्शन और वंशिका, यूपी टीम में चयन के बाद देवास रवाना
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में 68वीं नेशनल स्कूल अंडर-19 बालक-बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक देवास (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा के तीन खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 53 किलोग्राम भारवर्ग में धीरेंद्र जोशी, 73 किलोग्राम भारवर्ग में सुदर्शन देवनाथ व 68 किलोग्राम भारवर्ग में वंशिका सिंह परिहार यूपी टीम का हिस्सा हैं।
टीम अयोध्या से देवास के लिए बुधवार को रवाना हो गई। यूपी टीम में तीनों खिलाड़ियों के चयन पर आरपी शर्मा, नमिता शर्मा, डॉ. अनिल वशिष्ठ, अनिल कुमार, डॉ. रीनेश मित्तल, रवि प्रकाश, संदीप परिहार ने हर्ष व्यक्त किया है।