आगरालीक्स…आगरा की निधि रावत सुपर मॉडल 2023 में छाईं. ग्रांड फिनाले में जीता रनरअप का खिताब…
ताजनगरी की निधि रावत ने ओलिव स्क्वैड प्रोडक्शन द्वारा आयोजित सुपर मॉडल 2023 के ग्रांड फिनाले में रनअप का खिताब जीता है। शनिवार को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर की मॉडल में से चुनी गई 20 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया। आर्मी और एक्स आर्मी पर्सन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित सुपर मॉडल 2023 प्रतियोगिता में निधि रावत ने राउंड दर राउंड अच्छा प्रदर्शन किया, कई राउंड के बाद विजेताओं की घोषणा की गई।
निधि रावत रनरअप रहीं, वे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके रावत की बेटी और एसएन मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ. ब्रजेश शर्मा की पत्नी हैं। वे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीटयूट आफ लाइस साइंस से पीएचडी कर रही हैं, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर से मॉडल शामिल हुईं थी, इसमें से भी 20 टॉप मॉडल्स तक पहुंचना और सुपर मॉडल के रनर अप का खिताब जीतने, यह बड़ी उपलब्धि है, इसका श्रेय अपने परिजनों को देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया।