आगरालीक्स…आगरा में आज का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. गर्मी के मारे लोगों की हालत खराब. रात का तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस अधिक. जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल
आगरा में गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है. दिन प्रतिदिन गर्मी के तेवर और कड़े होते जा रहे हैं. लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें लोगों को झुलसाने लगती हैं. आज दिन में तो ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से आग बरस रही हो. यही नहीं रात को भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
कल भी भीषण गर्मी के संकेत
इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि आगरा को फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. कल यानी शनिवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की पूरी संभावना है. आने वाले सप्ताह में हीट वेव का अलर्ट है. लू चलने की पूरी संभावना है.