Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
Agra News: Air pollution at dangerous level in Sanjay Place area of Agra. Know the condition of other places and today’s temperature…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर. आंखों में धुआं सा लग रहा है और जलन हो रही है. जानिए अन्य जगहों का हाल और आज का तापमान
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में दीवाली के बाद से एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि दीवाली के अगले दिन यानि शनिवार को वायु प्रदूषण स्तर सामान्य रहा लेकिन आज स्थिति ज्यादा कंट्रोल में नहीं रही है. आगरा के संजय प्लेस एरिया में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया तो वहीं सेक्टर 3बीआवास विकास में यह 200 रहा. इसके अलावा रोहता में 157, मनोहरपुर में 143, शाहजहां गार्डन में 141 और शास्त्रीपुरम में यह 126 दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 तक बेहतर और सौ से नीचे तक कंट्रोल में रहता है. लेकिन 100 से 150 के बीच की स्थिति सांस रोगियों और वृद्धजनों के लिए खतरनाक हो जाती है तो वहीं 200 से 300 के बीच एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंंच जाता है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इधर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 02/11/24) 35.0
Departure from Normal(oC) 3.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 02/11/24) 18.0
Departure from Normal(oC) 2.7