Agra News: Akhilesh Yadav targets Yogi government over bulldozer…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला, कहा—प्रदेश में अवैध बनी सरकार, इस पर कब चलेगा बुलडोजर. शिवपाल यादव को लेकर भी बोले अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद के बाद पहली बार आगरा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार खुद अवैध बनी है, जो जन समर्थन मिलना चाहिए था वो वोट में दिखाई नहीं देता. इस सरकार पर कब बुलडोजर चलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बुनियादी मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया जा रहा है.
अखिलेश यादव बुधवार दोपहर को पिछले दिनों भीमनगरी महोत्सव के दौरान हुए हादसों में घायलों से मुलाकात करेन के लिए आगरा पहुंचे थे. सपा कार्यकर्ताओं ने उनका आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल और फतेहाबाद पर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी की और फिर इसके बाद भीमनगरी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक राजू प्रधान के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. इसके बाद भीमनगरी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम के निवास पर पहुंचे.
इसके बाद मीडिया से बातचीत में वे काफी तल्ख् दिखे. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आया हूं. विधानसभा चुनाव में हार पर उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार अवैध बनी है. उन्होंने कहा कि वैध—अवैध का फैसला हुए घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया जा रहा है. जब इतना हो रहा है तो अवैध बनी सरकार पर कब बुलडोजर चलेगा.
जो भाजपा के साथ, वो हमारे साथ नहीं
चाचा शिवपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भाजपा के साथ है वो हमारे साथ नहीं हो सकता. इतना कहकर वे वहां से निकल गए.