आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना के प्रदर्शन के बीच अखिलेश यादव का ट्वीट— मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही सपा. हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय….
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के राजा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद आक्रोश है. आगरा में आज करणी सेना ने सांसद के हरीपर्वत स्थित आवास पर जाकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. यह आक्रोश और ज्यादा बढ़ने लगा है. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सपा कभी भी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं करती. उन्होंने भाजपा को दरारवादी पार्टी कहा है.
जानिए क्या कहा है अखिलेश यादव ने ट्वीट में
समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही। भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है। हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है। आज के समय में बीते कल की मतलब ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती। राज काज के निर्णय अपने समय की परिस्थियों की माँग के हिसाब से लिए जाते थे। इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती। भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत को सुधार कर जनता के रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए।
