Agra News: Videography of goods warehouse located at Gadhapada in
Agra News: Alert of dense fog and severe cold in Agra. Meteorological Department expressed possibilities…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट. मौसम विभाग ने जताए आसार..तेजी से कम होगा न्यूनतम तापमान. जानें मौसम का पूर्वानुमान
आगरा में कड़के की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार दो दिन बाद आगरा में घना कोहरा छा सकता है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर से तापमान में गिरावट दर्ज आएगी. क्रिसमस तक कड़ाके की सर्दी के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.