आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग होकर आईटी मैनेजर की आत्महत्या मामला, पत्नी के गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में आज सुनवाई। ( Agra News : Allahabad High court hearing today on plea against arrest Nikita wife of TCS Company Manager Manav#Agra)
आगरा के डिफेंस एस्टेट के रहने वाले टीसीएस कंपनी मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर ली थी वह 23 फरवरी को मुंबई से पत्नी को लेकर आगरा आए थे। अपने घर पहुंचने के बाद पत्नी को छोड़ने के लिए बरहन अपनी ससुराल पहुंचे वहां से लौटने के बाद उन्होंने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की और सुबह सुसाइड कर ली। सुसाइड के बाद 28 फरवरी को मानव शर्मा की बहन क को मोबाइल में वीडियो मिला था यह वीडियो सुसाइड करने के दौरान बनाया गया था और सुसाइड के लिए पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने निकिता, उसके पिता न्रपेंद्र शर्मा, पूनम शर्मा और दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 28 फरवरी के बाद से निकिता शर्मा अपने परिजनों के साथ घर से फरार है।
हाईकोर्ट में आज सुनवाई
इस मामले में निकिता शर्मा और ससुरालीजनों ने हाईकोर्ट का रुख किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में आज 12 मार्च को सुनवाई होगी।