Agra News: Angry car riders shot the dhaba operator in Agra, injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ढाबे पर खाना खत्म होने पर नाराज कार सवारों ने ढाबा संचालक को मार दी गोली…
आगरा में ढाबे पर फायरिंग कर ढाबा संचालक को घायल करने का मामला सामने आया है. खाना खत्म होने पर कार सवार युवकों ने दुससाहस करते हुए ढाबा संचालक को गोली मार दी जिससे वो घायल हो गया है. थाना रकाबगंज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये है मामला
ईदगाह बस स्टैंड पर जीतू कुमार का ढाबा है. देर रात एक बजे जीतू व अन्रू कर्मचारी ढाबा बंद करने के लिए सामान समेट रहे थे. इसी दौरान वहां कार सवार चार युवक आए. उन्होंने खाने का आर्डर देना चाहा लेकिन जीतू ने ढाबा बंद होने की बात कहकर खाना खत्म होने की जानकारी दी. आरोप है कि इस पर एक युवक तमंचा लेकर कार से बाहर आया और दोबारा खाना बनाकर खिलाने के लिए कहा.
पहले हवाई फायर किया बाद में मारी गोली
आरोप है कि कार सवार एक युवक ने पहले हवाई फायर कर डराने क कोशिश की. जीतू ने किसी तरह युवकों से कहा कि खाना खत्म हो गया है लेकिन गुस्साए युवकों में से एक ने जीतू को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीतू को एसएन इमरजेंसी भेजा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.