Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News : Annual sports meet held at PM Shri School…#agra
आगरालीक्स…पीएमश्री स्कूल की एनुअल स्पोर्ट्स मीट में रोमांचक मुकाबले, 100—200 मीटर में करण, एकता, शिवम, कशिश सबसे तेज दौड़े
आगरा में पीएम श्री विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारी में बुधवार को संपन्न हुई।
सर्वप्रथम प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधान अध्यापक सुरेश खिरवार, राजीव, मुकुट सिंह, अतुल सिंह ने किया।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका अवनीश मलिक ने बताया कि 100 मीटर बालक वर्ग में करण कक्षा 8 प्रथम, कृष्णा कक्षा 7 द्वितीय, शिवांश कक्षा 7 तृतीय रहे। बालिका वर्ग में एकता प्रथम कक्षा 6, अंशिका कक्षा 8 द्वितीय, अंशिका कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर में शिवम कक्षा 7 प्रथम, हाशमी कक्षा 7 द्वितीय, सागर कक्षा 6 तृतीय, बालिका वर्ग में कशिश कक्षा 7 प्रथम, अंशिका कक्षा 8 द्वितीय, अनु कक्षा 7 तृतीय रहीं।
इसके अलावा बालक-बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो खो, कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने दम दिखाया।
पीएमडी टीम बी ने वालीबाल, फुटबॉल एवं कबड्डी की प्रतियोगिता जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस अवसर पर शिक्षिका ममता रानी अग्रवाल, मृदुला शर्मा, रीना कुमारी, रचना महेश्वरी, पूनम शर्मा, दीपशिखा, शिवानी, राजकुमारी, सपना कुमारी आदि ने सहयोग किया।