Agra News : Annual sports Meet in St. Marry’s Convent School Agra #Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा के सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी महेंद्र पाल सिंह ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। ( Agra News : Annual sports Meet in St. Marry’s Convent School Agra #Agra )
सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल, शमसाबाद रोड पर शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी महेंद्र पाल सिंह और प्रोवेंशियल सिस्टर शैली डेविस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि खेलकूद को छात्र अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं, ये अनुशासित बनाता है। अब खेलकूद में आगे बढ़ने के तमाम विकल्प उपलब्ध हैं। इस दौरान कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए गए। स्कूल के 1500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य सिस्टर जीन थॉमस, मैनेजर सिस्टर लीमा, उपप्रधानाचार्य सिस्टर मलिन, प्रदीप मैती आदि मौजूद रहे।