Agra News: Another illegal construction sealed in Agra. ADA took action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक और अवैध निर्माण सील. छत्ता वार्ड में एडीए ने की कार्रवाई
आगरा में अवैध रूप से विकसित हो रही काॅलोनियों और अवैध निर्माणों पर एडीए का एक्शन जारी है. मंगलवार को भी एडीए ने छत्ता वार्ड में बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित की जा रहे निर्माण को सील कर दिया.
यह निर्माण पंकज अग्रवाल व राहुल अग्रवाल की संपत्ति संख्या 22/8ए/1, मोतिया की बगीची में किया जा रहा था. एडीए की प्रवर्तन टीम ने सहायक अभियंता के नेतृत्व में सचल दस्ते के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क (1) के अंतर्गत निर्माण को सील किया. एडीए ने चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण नहीं किया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा