आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए गए। ( Agra News : Appointment letter given to Gram Panchayat Adhikari)
आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित हुए 16 ग्राम पंचायत अधिकारी और 04 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
उप्र अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण)/समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1950 नव चयनित/संस्तुत अभ्यर्थियों को लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित तथा संबोधन का सजीव प्रसारण हुआ जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।
उक्त अवसर पर सदस्य महिला आयोग श्रीमती निर्मला दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) श्री अजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री मनीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।