Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News: ASICON 2024 will be held in Agra, 8 thousand surgeons from all over the world will come to Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होगा सर्जरी को लेकर सबसे बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन. दुनियाभर से 8 हजार सर्जन आएंगे आगरा. दुनिया की बेहतरीन सामान्य सर्जरी का ताजनगरी में होगा प्रदर्शन
एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया (एसीकॉन) 2024 द्वारा ताजनगरी में दुनिया की बेहतरीन सामान्य सर्जरी का प्रदर्शन किया जाएगा। 11 से 14 दिसंबर तक होटल जेपी पैलेसे में आयोजित होने जा रही एसीकान की तैयारी शुरू हो गई हैं। रविवार को आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने होटल जेपी पैलेस में बैठक की। 84 वें एसिकान में देश दुनिया से आठ हजार सर्जन शामिल होंगे। एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. प्रोबाल नियोगी ने बताया कि सालान राष्ट्रीय अधिवेशन में इंग्लैंड, जापान, आस्ट्रेलिया के साथ ही सार्क देशों सहित देश भर से आठ हजार सर्जन एसीकान में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में 2006 के बाद एसीकान का आयोजन हो रहा है।
पूर्व अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक डा. एसके मिश्रा एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर आरसी मिश्रा ने बताया कि एसिकान 2024 की थीम रीइनवेंटिंग जनरल सर्जरी रखी गई है। सर्जरी का मूल जनरल सर्जरी है लेकिन पिछले कुछ वर्षो में हर क्षेत्र में विशेषज्ञ तैयार हो रहे हैं। मगर, भारत में अभी भी जनरल सर्जन की बहुत जरूरत है जिससे वे सीमित संसाधानों में गांवों में भी सर्जरी कर सकेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में दुनिया की बेहतरीन सामान्य सर्जरी का प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन सचिव डा. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, यहां दुनिया भर से सर्जन जुटेंगे, नई विधि का आदान प्रदान करेंगे। आयोजन सचिव डा. समीर कुमार ने बताया कि इससे पहले आगरा में 1986 में एसिकान का आयोजन हुआ था। 38 वर्ष बाद आगरा को एसिकान आयोजित करने का मौका मिला है। कोषाध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, ऐसे में एसिकान का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। यहां जनरल सर्जरी पर मंथन के साथ ही आगरा और कान्हा की नगरी का दुनिया भर के चिकित्सक भ्रमण करेंगे।इस कांफ्रेंस मैं आगरा शहर के हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए।