Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive,
Agra News : Avoid blood transfusion in children#Agra
आगरालीक्स …Agra News : बच्चों में बहुत जरूरी हो तो ही खून चढ़ाएं, क्योंकि खून चढ़ाने पर बच्चों में रिएक्शन हो सकता है। एसएन मेडिकल कालेज में गुरुवार को यूनिवर्सिटी आफ आक्सफोर्ड, इंग्लैंड और जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी, अमेरिका के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में बच्चों में खून चढ़ाने पर चर्चा की गई। ( Agra News : Avoid blood transfusion in children#Agra )
जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी अमेरिका की प्रो. कैसेंड्रा डी जोसेफसन और जाान्स रेडक्लिफ हास्पिटल, यूनिवर्सिटी आफ आक्सफोर्डए इंग्लैंड के डाॅॅ. साइमन स्टैनवर्थ ने कहा कि बच्चों में खून चढ़ाने पर रिएक्शन का खतरा दो गुना ज्यादा होता हैए इसमें बुखार आ सकता हैए शरीर पर दाने निकल सकते हैं।
कई बार यह जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए बच्चों में खून बहुत जरूरी होने पर ही चढ़ाएं, प्राचार्य डाॅ. प्रशांत गुप्ता, डाॅ. नीरज यादव, डाॅ. नीतू चौहान, डाॅ. शिव प्रताप, डाॅ. पंकज कुमार, डाॅ. मधु नायक आदि मौजूद रहे।