आगरालीक्स … Agra News : आगरा में वायरल संक्रमण के साथ ही यूरिन, टाइफाइड सहित अन्य आंत के बैक्टीरियल संक्रमण से बुखार आ रहा है। बुखार भी ठीक नहीं हो रहा है मरीज परेशान हो रहे हैं। ( Agra News : Bacterial Infection of intension increases in Agra#Agra)
आगरा में पिछले 2 महीने से बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, तेज बुखार के साथ ही शरीर में दर्द और खांसी की समस्या हो रही है। दवा लेने के बाद भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही है। वायरल संक्रमण पांच से सात दिन में ठीक हो रहा है लेकिन जिन लोगों को मधुमेह की बीमारी है और उम्र 60 से अधिक हैं उन्हें यूरिन इन्फेक्शन के कारण भी बुखार आ रहा है।
युवाओं की आंत में बैक्टीरियल संक्रमण
वहीं, युवाओं में बैक्टीरियल संक्रमण से टाइफाइड सहित अन्य बीमारी हो रही हैं, इसमें भी बुखार आता है लेकिन मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं।