Agra News: Bad condition of Kamla Nagar D Block and surrounding roads…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की कॉलोनियों का हाल किसी से छुपा नहीं है. नालियों से बहता पानी, सीवर की समस्या आम है. कमला नगर की इस कॉलोनी का हाल देखिए…
कमला नगर डी ब्लाक और आसपास की सड़क पिछले कई वर्षों से खराब है। टीला वाला मंदिर से बालाजी नगर तक इस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सीवर की भी यहां गंभीर समस्या है। सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय पूर्व मेयर नवीन जैन से लेकर अब तक गुहार लगा रहे हैं। पिछले दिनों मेयर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त के नाम भी पत्र लिखा था लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है।
शनिवार को बल्केश्वर मेले के चलते नगर निगम के कर्मचारी पैच वर्क करने गए थे। क्षेत्र की दुर्दशा से आजिज लोगों को धैर्य जवाब दे गया। महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतर आए और उन्होंने जाम लगा दिया। जानकारी मिल पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय पार्षद पंकज अग्रवाल और अधिशासी अभियंता आरके सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जनता को समझाकर मामला शांत किया। पार्षद पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए 28.50 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। जल्द ही निर्माण काय शुरू होगा।