आगरालीक्स ….Agra News : झटका लगा और कंधे की मांसपेशी टूट गई, यह समस्या बढ़ने लगी है तो अब बलून की मदद से मांसपेशियों को रिपेयर किया जा रहा है। ( Agra News : Balloon shoulder Arthroplasty for shoulder cuff repair#Agra)
आगरा के होटल होली डे इन में आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा आयोजित अर्थरोस्कोपी समिट में घुटने एवं कंधे की अर्थरोस्कोपी की जटिलताओं पर चर्चा की गई। चैन्नई से आए डॉ. सैंथिल ने मधुमेह, बुजुर्गों में कंधे में झटका लगने से कंधे का कफ टूट जाने के बाद दर्द होने पर उसके इलाज की तकनीकी पर चर्चा की। बलून सोल्डर आर्थोप्लास्टी से मांसपेशियों की मरम्मत कर दी जाती है और एक से दो साल में यह बलून भी घुल जाता है और मांसपेशी पूरी तरह से ठीक हो जाती है इसके बाद सर्जरी की भी जरूरी नहीं होती है।
लिगामेंट इंजरी की भी रिपेयर
अक्सर युवा पैर और घुटने में चोट लगने पर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है और उसका इलाज नहीं कराया है तो पैरों में दर्द होने लगता है घुटना प्रत्यारोपण की भी जरूरत होती है। इसकी लिगामेंट इंजरी की जाती है।