आगरालीक्स …..आगरा में छेड़छाड़ के विरोध में छात्रा को पीटने वाला पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट, पैर में लगी गोली।
आगरा में जवाहरपुरम कॉलोनी में नौ जुलाई को छात्रा अपने घर लौट रही थी, दबंग बंशी चाहर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बंशी चाहर ने छात्रा के साथ मारपीट की, उसे सड़क पर गिराकर लात घूसों से पीटा। छात्रा को बचाने के लिए कोई नहीं आया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। छात्रा को पीटने वाले वंशी चाहर को अरेस्ट न करने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।
पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय और एसीपी दीक्षा सिंह के नेत्रत्व में टीम वंशी चाहर की धरपकड़ के प्रयास में जुटी थी, बुधवार रात को पुलिस को वंशी चाहर के बिचपुरी इलाके में होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर ली, बंशी चाहर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है, पुलिस ने बंशी चाहर को अरेस्ट कर लिया।