Agra News : All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament
Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews
आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स कॉलेज के 1999 बैच ने सिल्बर जुबली पुनर्मिलन का किया आयोजन
सेंट पीटर्स कॅलेज, आगरा के 1999 बैच के छात्रों ने 25 साल बाद एक शानदार पुनर्मिलन (Reunion) दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को स्कूल परिसर में आयोजित किया । इस इवेंट में 101 पूर्व छात्र शामिल हुए, जो जर्मनी, बेल्जियम, यूके, अमेरिका और भारत के गुरूग्राम, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से आए थे। यह Reunion शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने, पुराने दोस्तों से मिलने और स्कूल की यादों को ताजा करने का एक शानदार मौका था। सभी ने वादा किया कि इस जुड़ाव को हमेशा जीवित रखा जाएगा।
पूर्व छात्र अपने स्कूल यूनिफॉर्म, टाई और बैज पहनकर पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल असेंबली से हुई, जिसने सभी को उनके बचपन के दिनों की याद दिला दी। इसके बाद ग्रुप फोटोग्राफ लिया गया, जिसमें सभी दोस्तों की खुशी और जोश साफ नज़र आ रहा था। इसके बाद अटेंडेंस सेशन हुआ, जहां सभी पूर्व छात्रो ने अपने नाम की पुकार का जवाब दिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों का स्वागत और सम्मान किया गया, जिनमें मिस्टर और मिसेज एंटनी, रूपाली गुप्ता मैम, डोरिस मैम, पेनजी थॉमस मैम, आशा टंडन मैम, हैरी क्लेरेंस सर, फादर एल्विन पिंटो (वर्तमान प्रिंसिपल), शशि मैम, मिरांडा मैम, आशा शर्मा मैम, अजय बाबू सर, फादर जॉर्ज पॉल, आनंदन कुट्टन सर, बीना खिंदरी मैम, मीरा खंडेलवाल मैम, एस. पी. शर्मा सर, अर्पिता चटर्जी मैम, नीलम मेहरोत्रा मैम, फादर मिरांडा और फादर डेनिस डीसूजा शामिल थे।
इसके बाद कार्यक्रम में उन शिक्षकों को श्रृद्धांजलि दी गई, जो अब उनके बीच में नहीं रहे। छात्रो द्वारा उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया और ये शिक्षक थे गैंगल सर, वशिष्ठ सर, नाथ सर, मलिक सर, बोंजूर सर, ई विनायक सर, विनायक मैम, बैग सर, ग्लेन सर और एडवर्ड सर । पूर्व छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमे अरविंद सक्सेना ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिसमें सभी छात्रों ने साथ दिया।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रिंसिपल फादर जॉर्ज पॉल, पूर्व प्रिंसिपल फादर डेनिस डीसूजा और वर्तमान प्रिंसिपल फादर एल्विन पिंटो ने अपने भाषण से सभी को भाव-विभोर किया। कुछ पूर्व छात्रों ने अब तक के प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया, जिनमें सत्यांजल पांडेय (भारतीय विदेश सेवा), शाश्वत मिश्रा (न्यूरोसर्जन, एम्स), हेमंत जैन, सचिन अग्रवाल, डॉ. अमृत गोयल (विभागाध्यक्ष, अस्थि विभाग, एस.एन. मैडिकल कॉलेज, आगरा) प्रमुख थे।
कार्यक्रम के मास्टर्स ऑफ सेरेमनी प्रशांत जैन और शारिक मलिक थे। कार्यक्रम में रजत शर्मा ने सभी का स्वागत किया और धीरज काठपाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में प्रशांत जैन, धीरेज काठपाल, शारिक मलिक, सौरभ माहेश्वरी, रजत शर्मा, गौरव बंसल, अमित बंसल, दीपक सखेजा और अरविंद सक्सेना का विशेष योगदान रहा ।