Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Bengal STF raids drug market of Agra, picks up a big drug dealer…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दवा मार्केट में बंगाल एसटीएफ का छापा, एक बड़े दवा कारोबारी को उठाया…
आगरा के फुब्बारा स्थित दवा मार्केट में बंगाल एसटीएफ ने छापा मारा है. सादा वर्दी में पहुंची टीम ने नवाबिया मार्केट में से एक बड़े दवा कारोबारी को उठाया लिया और उसे थाना कोतवाली ले गए. सूचना पर अन्य दवा कारोबारी भी यहां पहुंच गए. बंगाल एसटीएफ दवा कारोबारी से नशीली दवा की बिक्री से संबंधित जानकारी ले रही है. कार्रवाई अभी जारी है.
सादा वर्दी में एसटीएफ ने मारा छापा
आगरा के फुब्बारा दवा मार्केट में आज पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने छापा मारा है. सादा वर्दी में पहुंची एसटीएफ की टीम ने फुब्बारा स्थित नवाबिया मार्केट में से एक बड़े दवा कारोबारी को भी उठा लिया और उसे थाना कोतवाली ले पहुंची. इधर अन्य दवा कारोबारियों को कुछ लोगों द्वारा दवा कारोबारी को उठा ले जाने की जानकारी हुई तो वे भी थाना कोतवाली पहुंच गए. यहां बंगाल एसटीएफ ने पूरी जानकारी दी और बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा में नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फैंसिड्रिल सीरप पकड़ा गया है जो कि यहां आगरा के इसी मार्केट से और इसी दवा कारोबारी द्वारा बेचा गया है. एसटीएफ अभी दवा कारोबारी से पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी है.