आगरालीक्स…आगरा में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के रूप में मनाई जाएगी. 14 से 28 अप्रैल तक होंगे कई कार्यक्रम…प्रशासन ने जारी की कार्यक्रमों की लिस्ट
अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी ने अवगत कराया है कि स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जनपद में उत्सव के रूप में मनाई जाएगी. इस अवधि में जनपद में प्रार्थना सभा, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं, जो कि निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए शासन की ई-मेल आईडी तथा जिलाधिकारी के सोशल मीडिया एकाउन्ट पर भी फोटो तथा वीडियो अपलोड कराना सुनिश्चत करेंगे.
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को शहर के मुख्य मार्ग पर संविधान हमारा स्वाभिमान/टैंग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसके साथ ही 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बाबा साहव भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रोटो०) /नाजिर कलक्ट्रेट नोडल अधिकारी तथा जनपद के समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा व बाबा साहव भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जायेगा.
16 अप्रैल को पूर्वान्ह 10.00 बजे विकास खण्ड स्तर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा, तथा विकास खण्ड सभागार में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभात फेरी के समापन स्थल पर (एस०सी०/एस०टी) बाहुल्य क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहव भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जायेगा, जिसके लिए सचिव ग्राम पंचायत एवं क्षेत्रीय लेखपाल, पूर्वान्ह 11.00 बजे ग्राम सभाओं के समस्त कार्यालयों / पंचायत भवन में प्रार्थना सभा व बाबा साहव भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश एवं पूर्वान्ह 12 बजे ग्राम सभाओं के सभागार/पंचायत भवन में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन एवं जीवित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसके लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/सचिव ग्राम पंचयात एवं क्षेत्रीय लेखपाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि 23 अप्रैल को पूर्वान्ह 10.00 बजे से जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार / कर्तव्य / राज्य के नीति निर्देशक तथ्वों एवं संविधान में किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन किया जायेगा, जो कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न कराया जायेगा.
25 अप्रैल को जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों /महाविद्यालयों, मेडिकल कालेज, आई०टी०आई० में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार / कर्तव्य /राज्य के नीति निर्देशक तथ्वों एवं संविधान में किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा एवं सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.00 बजे से राजकीय कन्या इन्टर कालेज आगर एवं आगरा डिग्री कालेज, आगरा एवं इन्टर कालेज में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संविधानिक मुद्दे जिसमें विशेष रूप से सामाजिक सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता से सम्बन्धित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किये जाने हेतु संविधान में समय-समय पर किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इन्टर कालेज, आगरा एवं प्राचार्य आगरा डिग्री कालेज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.