आगरालीक्स…आगरा में एक और बड़ा एक्सीडेंट. चार युवकों की मौत. दावत खाकर कार से लौट रहे थे..वीडियो देखें
आगरा में एक और दुखद और बड़ा हादसा हुआ है. थाना ताजगंज के दिगनेर क्षेत्र में एक कार नहर में गिर गई. कार में छह युवक सवार थे जिनमें चार की मौत हो गई है. घायलों को जीआर अस्पताल लेकर आया गया है. हादसा दिगनेर पुलिया के पास हुआ है, जहां कार मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.
दावत खाकर लौट रहे थे छह युवक
बताया जाता है कि युवक दिगनेर क्षेत्र में एक शादी समारोह में दावत खाने गए थे. लौटते समय दिगनेर पुलिया के पास इनकी कार मोड़ते समय अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी युवकों को कार से बाहर निकाला और जीआर अस्प्ताल लेकर पहुंची. यहां चार युवकों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य युवकों की हालत गंभीर है.
मृतक युवकों में से तीन के नाम जितेंद्र, शैलेश, योगेश बताए गए हैं. कार सवार थाना शमसाबाद के गढ़ी मोहनलाल के रहने वाले हैं. सेवला से एक समारोह से दावत खाकर लौट रहे थे.