Agra News: Big achievement for Agra. Dr. Sameer Kumar becomes ASI, Secretary of UP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि. डॉ. समीर कुमार बने एएसआई, यूपी के सचिव. आगरा सहित प्रदेश में मिल सकेगी अत्याधुनिक तकनीकी से सर्जरी की सुविधाएं…
एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया (एएसआई) यूपी उत्तराखंड के 49 वें वार्षिक अधिवेशन में आगरा के डा. समीर कुमार को सचिव चुना गया। यह आगरा के बड़ी उपलब्धि है, वे तीन वर्ष तक सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे। अगले वर्ष 2024 में एएसआइकान का आयोजन भी आगरा में होने जा रहा है। देहरादून में 16 से 19 नवंबर तक हुए एएसआइ यूपी उत्तराखंड के 49 वें अधिवेशन में एएसआइ यूपी के अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने डा. समीर कुमार को सचिव चुना।
डा. समीर कुमार ने बताया कि आने वाले तीन वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों में अत्याधुनिक तकनीकी से सर्जरी की सुविधाएं मिल सके। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। हर ब्रांच द्वारा कुछ गरीब मरीजों की निश्शुल्क सर्जरी की जाएगी। रोबोटिक सर्जरी को सस्ती करने के लिए इंडियन कंपनी से वार्ता चल रही है जिससे जिन मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की जरूरत है वे इसका लाभ ले सकें।
एसिकॉन 2024 के चेयरमैन डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि देश विदेश के सर्जन आगरा में एसीकान 2024 में जुटेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। एएसआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, अध्यक्ष निर्वाचित प्रबोल नियोगी, एएसआइ के कार्यकारिणी सदस्य डा. अमित श्रीवास्तव, एएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ,प्रॉफ़ प्रशांत लवानिया ,एएसआइ, आगरा के अध्यक्ष डा. आरसी अग्रवाल, डॉ अनुभव गोयल, डा. करन, डा. अंकुर आदि मौजूद रहे।