आगरालीक्स…आगरा में जुब बुलेट पर निकलीं महिला कमांडो तो हर कोई देखता रह गया. 1800 किमी. का सफर पर निकलीं हैं 75 महिला सैनिक. आगरा में हुई फ्लेगिंग सेरेमनी…
आगरा में लोग उस समय चौंक गए जब एक साथ बुलेट पर महिला कमांडो को अपनी आंखों के सामने से निकलते हुए देखा. शानदार बुलेट पर कमांडो की ड्रेस पहने और सिर पर हेलमेट लगाए जब ये महिला कमांडो आगरा पहुंची तो इनका सम्मान किया गया. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर फ्लेगिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे.
1800 किमी का सफर तय करेंगी 75 महिला कमांडो
सीआरपीएफ की महिला कमांडो की बाइक रैली आज आगरा पहुंची. दिल्ली से 1800 किलोमीटर का सफर तय कर यह काफिला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगा. आगरा में इनके पहुंचने पर फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर फ्लेगिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भाग लिया. महिला सशक्तिकरण को लेकर सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाईक रैली निकाली जा रही है. इसको लेकर आगरा सेल्फी प्वाइंट पर सीआरपीएफ का बड़ा कार्यक्रम हुआ. इस बाईक रैली का समापन 25 मार्च को होगा. सीआरपीएफ की महिला सैनिक महिला सशक्तिकरण का सदेश दे रही हैं.