Agra News: bike stuck under tata 407 on water works flyover, bike rider’s life saved…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिल्ली जैसा हादसा होने से बचा. वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर टाटा 407 के नीचे फंसी बाइक..100 मीटर तक घसीटी बाइक
आगरा में दिल्ली जैसा हादसा होने से बच गया. वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर एक बाइक ओवरटेक करते समय टाटा 407 के नीचे फंस गई. गनीमत ये रही कि बाइक सवार तेजी से उछलकर दूर हो गया लेकिन टाटा 404 बाइक को 100 मीटर तक घसीटकर ले गई. अगर बाइक सवार भी फंस जाता तो हादसा दर्दनाक हो सकता था.

ये है मामला
टूडला के लतीपुरा में अनिल पुत्र भूरी सिंह रहते हैं. आगरा में इनकी सास का इलाज चल रहा है. अनिल अपनी पल्सर बाइक से आगरा समर्पण ब्लड बैंक जा रहा था. रामबाग क्षेत्र के जवाहर पुल से गुजरा और जैसे ही वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी इसने अपने आगे चल रही टाटा 407 को ओवर टेक करने की कोशिश की लेकिन टाटा 407 से इसकी बाइक टकरा गई और वह बाइक समेत नीचे रोड पर गिर गया. अनिल ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत खुद को बाइक से अलग किया, लेकिन उसकी बाइक टाटा 407 के नीचे अगले पहिए में फंस गई जिसे टाटा 407 का चालक करीब 100 मीटर तक दूर घसीटता हुआ ले गया.