FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft,
Agra News : Bikers gang looted gold chain from two women in 48 hours #agra
आगरालीक्स…. आगरा में बाइकर्स गैंग का आतंक, सुबह टहलने गई युवती की चेन लूट कर भागे, 48 घंटे में दो वारदात।
आगरा में बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है। सोमवार को ताजगंज क्षेत्र की एकता चौकी क्षेत्र स्थित डेंटल क्लीनिक पर बीना अपने पति नरेश के साथ बाइक से आई थी। यहां दांतों का परीक्षण कराने के बाद रात नौ बजे कुतलपुर रोहई, शमसाबाद स्थित अपने घर के लिए लौट रहे थे। जीआर हॉस्पिटल के पास शमसाबाद रोड पर अचानक से बाइक सवार दो युवक आ गए, उन्होंने उनकी बाइक के आगे से कट मारा, बाइक स्लिप होने से बाल बाल बच गई। कुछ दूरी पर चलने के बाद दोबारा से बाइक सवार बदमाश आ गए, उन्होंने गले पर झपटटा मारा और सोने की चेन लूट कर ले गए। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
सुबह टहलने गई युवती के गले से तोड़ ले गए चेन
गुरुवार सुबह रावतपाड़ा, दरेसी में रोड पर मनीषा पांडे टहल रहीं थी, इसी बीच बाइक सवार बदमाश आए। उनके गले से सोने की चेत तोड़ कर ले गए। उन्होंने शोर मचाया लेकिन सुबह के समय कोई नहीं आता। बाइक सवार चेन तोड़ कर भाग निकले।