Agra News: Biking Spirit Rally to be held in Agra on November 20…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में निकलेगी बाइकिंग स्पिरिट रैली. पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर किया जाएगा जागरूक. आप भी ले सकते हैं भाग
रिवाज संस्था द्वारा दयालबाग में होगा महा आयोजन
सामाजिक संस्था रिवाज आगामी 20 नवम्बर को बाइकिंग स्पिरिट रैली का महा आयोजन करने जा रही है। जिसे लेकर सौ फुटा रोड दयालबाग वूमेंस हब पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें रिवाज परिवार की महिलाओं पदाधिकारियों और सदस्याओं ने प्रतिभाग किया।
आपको बतादें बाइकिंग स्पिरिट रैली में प्रतिभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें कोई भी फॉर्म भरकर कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है। जिसके लिए एक निर्धारित शुल्क के साथ प्रतिभागिता के साथ पुरुस्कार जीतने का मौका दिया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए सुविधा
रिवाज संस्था की निदेशक मधु सक्सेना ने बताया कि आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सदस्य को एक टीशर्ट, रिफ्रेशमेंट और लक्की ड्रा में एक साइकल, दो टोस्टर, पांच बैग जीतने का मौका भी मिलेगा। साथ ही कार्यक्रमें भजन और फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन में ये रहे मौजूद
आयोजन के पोस्टर विमोचन के दौरान रिवाज़ की निदेशक मधु सक्सेना, , राहुल बंसल, राजेश अग्रवाल, जानवी बजाज, संगीता खुशलानी, निशा सिंघल, निधि बेदी, सुरभि शर्मा, प्राची शिवहरे, नमिता सिंह, विनीता गोयल, अनु अरोरा, माननीय चतुर्वेदी, रेखा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।