Agra News : Birth Kalyanak Mahotsav and Rathotsav of 24th Tirthankar Shri 1008 Lord Mahavir Swami will be celebrated at MD Jain Inter College ground…#agra
आगरालीक्स…एमडी जैन इंटर कॉलेज मैदान में मनाया जाएगा 24 वे तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव एव रथोत्सव
आगरा नगर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में युगल मुनि श्री शिवानंद जी महाराज एव मुनि श्री प्रशमानंद जी महाराज, उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 20 से 22 अप्रैल के मध्य एमडी जैन इण्टर कॉलेज मैदान हरीपर्वत पर मनाया जाएगा। इस संबंध में आगरा दिगम्बर जैन परिषद की एक पत्रकार वार्ता 18 अप्रैल को हरीपर्वत स्थित श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के नारायण भवन पर आयोजित की गयी। आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन ने बताया कि प्रथम दिन 20 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से देव दर्शन श्रीजी को श्रीफल भेंट 8:00 बजे अंहिसा स्तूप पर ध्वजारोहण 8:30 बजे मुख्य पण्डाल पर ध्वजारोहण, पण्डाल शुद्धि एवं उद्घाटन, तदोपरान्त मुनिश्री एवं उपाध्यायश्री के मंगल प्रवचन प्रातः 10:00 बजे से पल्लीवाल जैन महासभा आगरा द्वारा विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। मध्यान्ह 1:30 बजे से व्यापार मेले का उद्घाटन दोपहर 2:00 बजे से महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें मेहन्दी, रंगोली, बन्दनवार, मंगल कलश, चित्रकला, पोस्टर बनाओ, थाल सजाओ, निबन्ध, व्यंजन व सलाद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता संयोजक वन्दना जैन को बनाया गया है। साय: 7:00 बजे से मानस्तम्भ की महाआरती व रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैन टेलेन्ट हट बाल कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति का मंचन मुख्य पंडाल पर होगा।
महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि दिनांक 21.04 2024 दिन रविवार को प्रातः 7:30 बजे से भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से प्रारंभ होकर प्रताप नगर चौराहा, जयपुर हाउस कॉलोनी, अंहिला पार्क एडीए ऑफिस जैन, स्मृति भवन, लोहामण्डी बाजार, बल्देवगंज, रेलवे फाटक, सेन्ट जोन्स चौराहा, राजा मण्डी चौराहा, नूरी दरवाजा, हॉस्पीटल रोड, अग्रसेन चौक फब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, दरेसी नं० 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धुलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मण्डी सईद खाँ होती हुयी दोपहर 4:00 बजे कुण्डलपुरी नगरी एमडी जैन इण्टर कॉलेज मैदान पहुँचेगी। मुख्य पाण्डाल में पूजन उपाध्यायश्री एवं मुनिश्री के मंगल प्रवचन व श्रीजी का 1008 कलशों से अभिषेक किया जायेगा। कलशाभिषेक पश्चात् श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है। परिषद के अर्थमंत्री राकेश जैन ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस वर्ष आचार्य शान्ति सागर सभागार में समाधिष्ट आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण 21 अप्रैल को सायं 7:00 बजे से मुख्य पांडाल में महिला मण्डलों द्वारा संगीतमय मंगल आरती रात्रि 8:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पालन हारे का पालना की प्रस्तुति की जायेगी। जिसमें कि सभी महिला मण्डल अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ देगें। आगरा दिगम्बर जैन समाज सभी महिला मण्डल तैयारियों में लगे हुए हैं। 22 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से भजन सम्राट अजीत जैन पांड्या द्वारा भजन संध्या मुख्य मंच पर आयोजित होगी| मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नवीन जैन होंगे। मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू ने बताया कि दिनांक 22.04.2024 को प्रातः 7:00 बजे से श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में श्रीजी का अभिषेक दैनिक पूजन व जिनेन्द्र महाअर्चना, समाधिष्ट आचार्य विद्यानन्द जी महाराज की जन्म जयन्ती मनाई जायेगी। दोपहर 12:00 बजे से आगरा दिगम्बर जैन परिषद की साधारण बैठक तथा रात्रि 7:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन होगा। कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा मुख्य पण्डाल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर पावापुर का जल मन्दिर व कैलाश पर्वत की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी व समूचे परिसर को भगवान महावीर के गृहस्थ अवस्था के नन्दार्वत महल का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है जिसमें बंगाल से आये कारीगर तैयारियों में लगे हुए हैं। पत्रकार वार्ता में डॉ० जितेन्द्र जैन, अर्थ सयोंजक अनन्त जैन, शुभम जैन, पवन जैन, राकेश जैन पार्षद, प्रवीन जैन, राहुल जैन, रमेशचन्द जैन, सुशील जैन, सतीशचन्द जैन, मनीष जैन, विमल जैन, सतेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे।