आगरालीक्स ….आगरा में भाजपा विधायक की भतीजी की डिलीवरी के बाद मौत, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ पर लगाए गंभीर आरोप।
आगरा के फतेहपुरसीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के छोटे भाई ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह की 30 वर्ष की बेटी पिंकी चौधरी पत्नी विपिन चौधरी को 14 अगस्त को सेन हॉस्पिटल, कोठी मीना बाजार में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। उसी दिन रात को सिजेरियन डिलीवरी कर दी गई। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने से ब्लीडिंग होने लगी, ब्लीडिंग होने के बाद भी परिजनों को नहीं बताया गया। अगले दिन सुबह जानकारी दी गई, परिजन प्रभा ट्रोमा सेंटर में लेकर पहुंचे लेकिन गंभीर हालत थी, 15 अगस्त की रात को मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया। 18 अगस्त की रात को मेदांता में मौत हो गई। परिजनों ने आगरा में पोस्टमार्टम कराया है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
डॉ. अलका सेन पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि डॉ. अलका सेन ने खुद ऑपरेशन नहीं किया अपनी बेटी से ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के बाद किसी को मिलने नहीं दिया, लापरवाही बरतने से ही नस कटने से ब्लीडिंग होगी, एनेथेसिस्ट को भी नहीं बुलाया गया था।
डॉक्टर अलका सेन ने भी रखा अपना पक्ष
डॉ. अलका सेन का कहना है कि आरोप निराधार हैं, ऑपरेशन के बाद पानी न पीने के लिए कहा जाता है, पहले से ही फेंफड़ों में संक्रमण था और परिजनों ने पानी पिला दिया, इससे तबीयत बिगड़ गई। ऑपरेशन में मदद करने के लिए बेटी साथ रहती है ऑपरेशन उसने नहीं किया था।