Agra News : BJP MLA Niece death case, Committee questioned DR Alka Sen #agra
आगरालीक्स ….आगरा में भाजपा विधायक की भतीजी की सिजेरियन डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत के मामले में आरोपी डॉ. अलका सेन से पांच घंटे पूछताछ…चार सदस्यीय कमेटी ने ऑपरेशन से जुड़े सवाल जवाब किए, दस्तावेज भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
आगरा के सेन हॉस्पिटल, कोठी मीना बाजार में फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के छोटे भाई महाराज सिंह की बेटी पिंक चौधरी को प्रसव पीड़ा होने पर 14 अगस्त को भर्ती किया गया। सिजेरियन डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया, इसके बाद तबीयत बिगड़ गई, प्रभा ट्रोमा सेंटर और उसके बाद मेदांता, गुरुग्राम लेकर गए। 18 अगस्त को मौत हो गई। इस मामले में म्रतका के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि ऑपरेशन डॉ. अलका सेन ने नहीं किया अपनी बेटी से आपरेशन कराया था। जबकि मरीज को डॉ. अलका सेन से सिजेरियन डिलीवरी कराने के लिए भर्ती किया था और फीस दी थी। ऑपरेशन में लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है।
डॉ. अलका सेन से पांच घंटे पूछताछ
सीएमओ कार्यालय में डॉ. अलका सेन से कमेटी के सदस्य डॉ. यूबी सिंह, डॉ. शुचिरानी गुप्ता, डॉ. स्नेहिल गुप्ता और आईएमए के सदस्य डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने पूछताछ की, उनसे ऑपरेशन से लेकर तबीयत बिगड़ने पर किस तरह से मैनेजमेंट किया, इस बारे में सवाल जवाब किए। हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन, विभागों की एनओसी सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कमेटी पीड़ित पक्ष के भी बयान दर्ज करेगी।