Agra News: Block being built for cancer patients in SN, Bhumi Poojan took place…#agranews
आगरालीक्स..आगरा के एसएन में बन रहा लायनेक ब्लॉक. भूमि पूजन हुआ. कैंसर के मरीजों के लिए अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा यह ब्लॉक
आज एसएन मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल एक्सटेंशन प्लान के तहत प्रथम भवन लायनेक ब्लाक का भूमि पूजन हुआ. यह लायनेक ब्लॉक पीएमएसएसवाय फ़ेज़ 4 के अंतर्गत बन रहा है. कैंसर के मरीज़ों के लिये अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा यह ब्लॉक. एस एन मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत कैंसर बलॉक इ्स भवन के साथ ही स्थापित होगा.
आज इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर एके आर्या, विभाग के रेडियेशन फिजीसिसट एवं आरएसओ प्रोफ़ेसर अनुज त्यागी, हाईट्स के चीफ़ इंजीनियर साईट पंकज कपिल, जेई तरुन कुमार, जेई कुमार केतन व अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे.