आगरालीक्स…आगरा के दानवीरों ने रक्तदान करने के लिए कैंप में बढ़ चढ1 कर लिया हिस्सा. उजाला सिग्नस रेनबो में लगा ब्लड डोनेशन कैम्प
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने पुष्पा मां समाज चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इसमें डॉक्टरों के साथ साथ अन्य दानवीरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड एकत्रित किया गया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा ने बयाया कि कई बार सड़कों पर हादसे हो जाते हैं, आपदाएं आ जाती हैं, ऐसे में ऑपरेशन के दाैरान रक्त की जरूरत पड़ती है।
ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त होगा तो काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में भ्रम होता है कि ब्लड देने से शरीर में कमी हो जाती है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। साल में एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है। दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।
क्लब की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल और अमिताभ ने कैंप में आए सभी लोगों का आभार किया और कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए रोटरी क्लब हमेशा तैयार है। इस मौके पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा, आईवीएफ विशेषज्ञ निहारिका मल्होत्रा, डॉक्टर केशव मल्होत्रा, क्लब की सचिव डाॅक्टर नीतू चौधरी, गरिमा मंगल, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के प्रेसिडेंट अमिताभ और सचिव अमोल शिरोमणि मौजूद थे।