Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Body of beautician and auto driver found on rail track in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ब्यूटीशियन और एक व्यक्ति का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला. पॉश कॉलोनी के रहने वाले थे दोनों. दो शव एक साथ मिलने से फैली सनसनी….
आगरा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. रुनकता रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक ब्यूटीशियन और एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. दोनों के शव के बीच 200 मीटर की दूरी थी. युवती ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी तो वहीं व्यक्ति आटो चालक था. जीआरपी ने मृतक व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त की, वह आटो चालक था और मोबाइल में मिले युवती के नंबर से मृतक युवती की पहचान की गई. सूचना पर परिजन पहुंच गए हैं. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है.
गुरुवार देर रात को मिले शव
गुरुवार देर रात को रुनकता रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी को एक युवती का शव पड़ा मिला. इससे 200 मीटर की दूरी पर ही एक 50 साल के व्यक्ति का भी शव पड़ा हुआ था. दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल से उसकी पहचान राजकुमार गजवानी निवासी शास्त्रीपुरम के रूप में की तो वहीं राजकुमार के मोबाइल की डायल लिस्ट में मिले नंबर के आधार पर मृतक युवती की पहचान 18 वर्षीय बुलबुल निवासी शास्त्रीपुरम के रूप में की गई.
जीआरपी की सूचना पर मृतक राजकुमार की पत्नी कृष्णा गजवानी, बेटी वर्षा व मधु के साथ बेटा लखन भी पहुंच गया. बेटी ने बताया कि रात से पिता का मोबाइल बंद था. वहीं युवती के परिजनों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि बुलबुल ने आटो चालक राजकुमार के फोन से अपने परिजनों को घर कुछ देर पहुंचने की बात कही थी. बुलबुल ब्यूटीशियन थी जो कि सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक ब्यूटीपार्लर पर काम करती थी. वह हर रोज राजकुमार के आटो से ही घर आती और जाती थी. पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम कराया गया है. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है.