आगरालीक्स…आगरा में घर के अंदर मिला महिला टीचर का शव. तीन दिन से टीचर के नंबर पर कॉल कर रहे थे परिजन…
आगरा में एक महिला टीचर का शव घर के अंदर मिला है. टीचर सेवानिवृत्त थी. तीन दिन से इनके परिजन इनको फोन कर रहे थे लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. आज सुबह पड़ोस को इनके घर के अंदर से दुर्गंध आई तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर को खोलकर देखा तो अंदर टीचर का शव पड़ा हुआ था.
मृतक टीचर का नाम 65 वर्षीय विमलेश है. ये आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 में रहती थी. ये यहां पर अकेली रहती थीं. इनका मायका मैनपुरी में है. इनके परिजन तीन दिन से इन्हें फोन कर रहे थे लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. वहीं पड़ोस में आज इनके कमरे के अंदर से दुर्गंध भी आई. रात को परिजन यहां पहुंचे और गेट नहीं खुलने पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के पहुंचने पर कुंडी तोड़कर कमरे में देखा तो इनका शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आशंका है कि इनकी मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. इसका कारण फिलहाल हार्ट अटैक या बीमारी बताया जा रहा है. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि शिक्षिका किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं. बस पास की एक दुकान तक ही जाती थीं.