Agra News: Bullet-riding young man fell down from railway over bridge due to collision with garbage cart, died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक की दर्दनाक मौत. सिकंदरा बोदला रेल ओवरब्रिज से नीचे गिरा बुलेट सवार युवक. कूड़ा गाड़ी ने मारी टक्कर….
आगरा में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. सिकंदरा बोदला फ्लाईओवर से एक बुलेट सवार युवक नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उसके साथ सवार एक अन्य युवक घायल बताया जा रहा है. उसकी बाइक को पीछे से आ रही कूड़ा गाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके परलोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. मृतक की शिनाख्त की जा रही है.
ये है पूरा मामला
घटना सोमवार शाम 5 बजे के आसपास की है. सिकंदरा चौराहा से बोदला की तरफ एक बुलट बाइक सवार दो युवक जा रहे थे. वह फ्लाईओवर से जा रहा थे कि बोदला की तरफ से आ रही एक कूड़ा गाड़ी ने सामने से उनकी बुलट में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट सवार एक युवक पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अन्य घायल हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंच गई. बताया जाता है कि कूड़ा गाड़ी चालक सिकंदरा पर गाड़ी खड़ी करके वहां से भाग गया. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल इतनी सूचना है कि दोनों युवक किरावली के रहने वाले हैं.