Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News : Businessman falls from lift area of under construction house, died #agra
आगरालीक्स ….आगरा की पॉश कॉलोनी में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया से नीचे गिरा, मौत।

आगरा की पुष्पांजलि खतेना रोड के रहने वाले शू फैक्ट्री संचालक शुभम अग्रवाल अपने दोस्त के साथ साकेत कॉलोनी में बन रहे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में गए थे। शुभम अग्रवाल का शव मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लिफ्ट एरिया में नीचे पड़ा मिला, शव मिलने पर उनके परिजन पहुंच गए। जबकि साथी प्रवेश घायल है उसका इलाज चल रहा है।
20 फीट से नीचे गिरने से मौत
मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में करीब 20 फीट से शुभम के नीचे गिरने की आशंका है, इतनी उंचाई से नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई। शुभम के परिजनों ने थाना शाहगंज में तहरीर दी है, इसमें कहा गया है कि शुभम के साथ अनहोनी हुई है।