आगरालीक्स …Agra News : आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार 20 फीट नीचे गिरी, एक की मौत, नौ घायल। (Agra News : Car falls 20 feet downb after hit divider on Agra-Lucknow Expressway , One died)
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर में लखनऊ की तरफ से अर्टिगा आ रही थी, कार में 10 लोग सवार थे। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी क्षेत्र में माइल स्टोन 14 पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार 20 फीट नीचे गिर गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए, कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
हादसे में एक की मौत
कार में फंसे 10 लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।