Agra News : Car falls in open drain in Kothi Meena Bazar in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के कोठी मीना बाजार में नाले में गिरी कार।
आगरा के कोठी मीना बाजार पर खुला नाला है। नाले में एक कार गिर गई, कार का आगे का हिस्सा नीचे की तरफ है, जिस तरह से नाले में कार गिरी है उसे देख लोग भी हैरान है। नाले में कार गिरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक कार सीख रहे थे, कार चलाते समय अनिंयत्रित हो गई, ब्रेक लगाने पर भी कार नाले में गिर गई। हादसे में किसी को गंभीर चोट न आने की बात कही जा रही है।