आगरालीक्स…Agra News : आगरा के बड़े प्रकाशन ग्रुप के निदेशकों सहित सात के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया कथित धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज। ( Agra News : CBI lodge case against directors of Publication house of Agra#Agra)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , आगरा के केनरा बैंक में हुई 23.76 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी में सीबीआई ने रतन प्रकाश मंदिर और मेसर्स विकास बुक्स लिमिटेड और उनके निदेशकों सहित सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार, केरना बैंक के मुख्य महाप्रबंधक हरी पीवी ने सीबीआई दिल्ली शाखा से 27 अगस्त को शिकायत की थी,
इसमें आरोप लगाए गए कि 2018 से 2021 के बीच मेसर्स रतन प्रकाशन मंदिर और विकास बुक्स लिमिटेड के निदेशक और उनकी पत्नी ने बैंक के लोकसेवकों के साथ मिलकर बैंक को 23.76 उकरोड़ रुपये की हानि पहुंचाई, इस मामले को सीबीआई दिल्ली ने शिकायत को गाजियाबाद सीबीआई के पास 22 अक्टूबर को भेज दिया था। सीबीआई ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार जांच करेंगे।