आगरालीक्स…Agra News : आगरा में गर्भवती और कुपोषित बच्चों के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे दाल, दलिया, रिफाइंड को बाजार में बेचने के मामले में सीडीपीओ निलंबित, 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्री बर्खास्त। ( Agra News : CDPO Suspend, 11 Anganwadi terminate)
आगरा में 27 सितंबर को नाई की मंडी स्थित कटरा हाथियान, डेरा सरस निवासी प्रवीण अग्रवाल के घर छापा मारा गया। घर पर पुष्टाहार विभाग की मुहर लगी 700 किलो चना दाल की बोरियां, 327 लीटर रिफाइंड बरामद हुआ था, प्रवीण अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।। डीएम के निर्देश पर जांच कराई गई। ( CDPO Suspend, 11 Anganwadi terminate in Nutritional Food Black Marketing)
11 आंगनबाड़ी कार्यकत्री बर्खास्त
डीएम के निर्देश पर हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर चक्कीपाड़ा टीला की माया, टीला हुसैन खां की मधु, कटरा गड़रियान की ब्रजलता, टीला शेखमन्नू की रजनी, सदर भटटी की सुनीता देवी, शाहगंज की मिथलेश, राजा की मंडी की विमला देवी, कुम्हार पाड़ा की मिथलेश और माधुरी शर्मा, काजीपाड़ा की रेनू अस्थाना और चक्की पाट की खुशबू आंगनबाड़ी को बर्खास्त कर दिया था।
सीडीपीओ सस्पेंड, डीपीओ पर भी हो सकती है कार्रवाई
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जांच रिपोट्र शासन को भेजी। इसके आधार पर शासन स्तर से बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) विमल चौबे को निलंबित कर दिया। जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) आदीश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।