Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Agra News: Celebrated new year by sharing happiness in old age home, did health checkup and also gave ration…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में नया साल ऐसे मनाया जैसे वृद्धों के अपने खुशियां लेकर लौट आए हों. बुजुर्गों की परखी सेहत, जांचें कर दवाएं बांटी
घर से बेघर कर दिए गए बुजुर्गों के चेहरों पर एक दिन के लिए सही लेकिन मुस्कान लौट आई। डॉक्टर दीदी नीहारिका मल्होत्रा के साथ उन्होंने भी हमारी और आपकी तरह पूरे जोश और उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। नाच-गाना और मस्ती कर आनंद उठाया। स्मृति, उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल और मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी परिवार द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर नए साल का आगाज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली के साथ किया जाता है। युवा गायनेकोलाॅजिस्ट डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा की विशेष इच्छा पर इस बार रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की सेवा कर नए साल का स्वागत किया गया। उनकी संस्था स्मृति की ओर से आश्रम में रह रहे 330 बुजुर्गों के लिए मध्याहन भोज की व्यवस्था की गई। इसके बाद सभी के लिए एक माह का राशन भी आश्रम को उपलब्ध कराया गया। वहीं उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से वृद्धजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा के साथ ही डाॅ. सिद्धार्थ यादव, डाॅ. फैजान कादरी ने बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही आवश्यक दवाएं प्रदान कीं।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल और स्मृति संस्था कीं प्रमुख डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करने से चार चीजें हमेशा बढ़ती हैं- आयु, विद्या, यश और बल। अफसोस इस बात का है कि यह चारों चीजें सभी को चाहिए लेकिन बुजुर्गों की सेवा कोई नहीं करना चाहता। वहीं डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा और डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने बुजुर्गों के साथ नाच-गाना और भरपूर मनोरंजन किया। कहा कि आज जो अपने उन्हें यहां छोड़ गए हैं एक न एक दिन उन्हें अपनी गलतियों का अहसास होगा और उम्मीद है कि वो इन्हें लेने जरूर आएंगे। रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा, मल्होत्रा परिवार कीं वरिष्ठ त्रिपत कौर बिंद्रा ने सभी के लिए मंगलकामनाएं कीं। रामलाल वृद्धाश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा ने डाॅ. जयदीप, डाॅ. नरेंद्र और डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बुजुर्गों के लिए एक महीने का राशन, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और मिष्ठान वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में नर्सिंग स्टाफ शिप्रा, रश्मि, लोकेश, सत्यवीर, वरूण ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
स्मृति संस्था के आशु मिततल, कांत खत्री, मीनू चौहान, तरूण गुलाटी, निकिता मगन, सिमरन अवतानी, प्रमिला शर्मा एडवोकेट, राकेश आहूजा, रेनुका घोघर, रवि अग्रवाल, साधना, तरूण मैनी, नवीन कड़ेचा, सनी, आदित्य, शिखा जैन, कुलदीप, रवि, शिवांगी, निहारिका, वारिद, रिंकी के साथ ही क्लब 35 प्लस, आईएचआरओ और फाॅग्सी यंग टेलेंटी कमेटी के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।